32.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

केरल में निजी बस मालिकों की हड़ताल के कारण यात्री परेशान

Newsकेरल में निजी बस मालिकों की हड़ताल के कारण यात्री परेशान

तिरुवनंतपुरम, आठ जुलाई (भाषा) केरल में विभिन्न मांगों को लेकर निजी बस मालिकों की हड़ताल के कारण अधिकतर जिलों में मंगलवार को निजी बस सड़कों से नदारद रहीं जिससे यात्रियों को परेशानी हुई।

राज्य में रोजाना सफर करने वाले लोग केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) के वाहनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में निजी बस से यात्रा करते हैं।

राज्य भर में निजी बस की सेवाएं बाधित होने के कारण लोग सरकारी बस, ऑटोरिक्शा, ऑनलाइन बुक की जाने वाली टैक्सी और अपने स्वयं के वाहनों से यात्रा करते देखे गए।

तिरुवनंतपुरम की शहरी सीमा के भीतर हालांकि निजी बस चलती नजर आईं लेकिन उनकी संख्या तुलनात्मक रूप से कम रही।

केएसआरटीसी प्राधिकारियों ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वे मंगलवार को खासकर अस्पतालों और रेलवे स्टेशनों सहित प्रमुख क्षेत्रों में अधिक बस संचालित करेंगे।

परिवहन प्राधिकारियों के साथ वार्ता विफल होने के बाद निजी बस मालिकों के संयुक्त मंच ने सोमवार को सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की थी।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

निजी बस मालिकों की प्रमुख मांगों में छात्र रियायत दरों में संशोधन, समाप्त हो चुके परमिट का समय पर नवीनीकरण और सीमित स्थानों पर रुकने वाली बस को सामान्य सेवा में बदलने के निर्देशों को वापस लेने की मांग शामिल है।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles