30.6 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति के आरोपों में घिरे अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की

Newsलोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति के आरोपों में घिरे अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की

बेलागवी, 31 मई (भाषा) कर्नाटक लोकायुक्त ने शनिवार को राज्य भर में उन सरकारी अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की जिन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया कि बेलगावी, बागलकोट, बल्लारी, उडुपी, दावणगेरे, धारवाड़ और गदग सहित सात जिलों में छापेमारी की गई।

लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार, जिन स्थानों पर छापे मारे गए वे बेलगावी में डी देवराज उर्स पिछड़ा अभिवृद्धि निगम के जिला प्रबंधक सिद्धलिंगप्पा, बागलकोट में ग्रामीण अभिवृद्धि और पंचयात राज विभाग के प्रथम श्रेणी सहायक शैला सुभाष तत्राणी तथा बल्लारी में पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता अमीन मुख्तार अहमद से जुड़े हैं।

अधिकारियों ने बयान में कहा कि इसके अलावा शिगगांव हावेरी के ग्राम पंचायत बड़ा गांव में पीडीओ रामकृष्ण, करकला में मेसकॉम में अकाउंटेंट गिरीश राव, गदग में ‘निर्मिति केंद्र’ में परियोजना निदेशक गंगाधर शिरोल और धारवाड़ में पीडब्ल्यूडी, संचार और भवन (एन) क्षेत्र के मुख्य अभियंता एच सुरेश से जुड़े ठिकानों पर भी छापेमारी की गई।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles