26.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

मलेरिया उन्मूलन की ओर बढ़ रहा गोवा: स्वास्थ्य मंत्री राणे

Newsमलेरिया उन्मूलन की ओर बढ़ रहा गोवा: स्वास्थ्य मंत्री राणे

पणजी, आठ जुलाई (भाषा) गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि राज्य मलेरिया मुक्त होने के अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है और 2025-26 तक इस बीमारी के पूर्ण उन्मूलन का लक्ष्य है।

राणे ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मच्छर जनित बीमारियों (वीबीडी) को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय ने विभिन्न विभागों को परामर्श जारी कर उनसे अलग-अलग क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, गोवा जन स्वास्थ्य अधिनियम के तहत निर्माण स्थलों पर सभी मजदूरों के लिए मलेरिया जांच को अनिवार्य किया जा रहा है और स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जा रहे हैं।

मंत्री ने कहा, ‘‘गोवा मलेरिया उन्मूलन की ओर बढ़ रहा है जिसका लक्ष्य 2025-26 तक मलेरिया को पूरी तरह से खत्म करना है।’’

मंत्री ने लोगों से साफ-सफाई रखकर मच्छरों के प्रजनन स्थलों को खत्म करने में मदद करने का आग्रह किया।

राणे ने कहा, ‘‘आइए, हम मिलकर गोवा को मच्छर जनित बीमारी से मुक्त बनाने के लिए काम करें। इसमें जन भागीदारी और अंतर-विभागीय समन्वय अहम है।’’

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल

See also  'Hong Kong Summer Viva': Calling All Fans to Dive into Festivals, Games and Parties – Only in Hong Kong!

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles