32.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

संसदीय समिति ने विमानन मंत्रालय, एयरलाइन अधिकारियों से विमान दुर्घटना, किराये में वृद्धि पर सवाल किए

Newsसंसदीय समिति ने विमानन मंत्रालय, एयरलाइन अधिकारियों से विमान दुर्घटना, किराये में वृद्धि पर सवाल किए

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) संसद की एक समिति ने नागर विमानन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, एयरलाइन और हवाई अड्डा प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। इस दौरान कई सांसदों ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना के संबंध में सवाल किए और पूछा कि इसपर रिपोर्ट कब तक तैयार होगी।

सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि सदस्यों ने अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर के हवाई किराये में अचानक बढ़ोतरी पर भी चिंता जताई।

सूत्रों ने बताया कि अन्य मुद्दों के अलावा कुछ सदस्यों ने नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) से ऑडिट की मांग भी की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल की अध्यक्षता वाली लोक लेखा समिति (पीएसी) ने वरिष्ठ अधिकारियों और एयरलाइन प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) कैंपबेल विल्सन समेत एयरलाइन के शीर्ष प्रतिनिधि मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि समिति के कई सदस्यों ने 12 जून को एयर इंडिया विमान दुर्घटना का जिक्र किया और एक सदस्य ने मंत्रालय के अधिकारियों से विमान के ब्लैक बॉक्स का विश्लेषण पूरा करने की समयसीमा के बारे में जानना चाहा।

अहमदाबाद में 12 जून को उड़ान भरने के तुरंत बाद लंदन गैटविक जाने वाला एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में करीब 270 लोग मारे गए थे।

सूत्रों ने कहा कि समिति के कई सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर की उड़ानों के लिए हवाई किराये में अचानक वृद्धि पर चिंता व्यक्त की।

बैठक में विमानन मंत्रालय, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण (एईआरए), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड और नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के अधिकारी शामिल हुए।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles