काहिरा, आठ जुलाई (एपी) मिस्र में काहिरा शहर के मध्य में स्थित एक मुख्य दूरसंचार कंपनी की इमारत में एक दिन पहले लगी आग में चार लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मिस्र के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के कर्मचारी संघ ने एक बयान में कहा कि चारों लोग ‘टेलीकॉम इजिप्ट’ के कर्मचारी थे और घटना के समय इमारत के अंदर मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता होसम अब्देल गफ्फार ने फोन पर ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि घायलों की संख्या 14 से बढ़कर 26 हो गई है, जिनमें धुएं के कारण दम घुटने से पीड़ित लोग भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कुछ को छुट्टी दे दी गई है।
एपी
योगेश नरेश
नरेश