31.2 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

बैंक, आईटी शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 270 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत

Newsबैंक, आईटी शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 270 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत

मुंबई, आठ जुलाई (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 270 अंक के लाभ में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25,500 अंक के ऊपर बंद हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख के साथ बैंक तथा चुनिंदा आईटी शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 270.01 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 83,712.51 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स ऊंचे में 83,812.31 अंक तक गया जबकि नीचे में 83,320.95 अंक तक आया।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में 18 लाभ में जबकि 12 नुकसान में रहे।

पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 61.20 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,522.50 अंक पर बंद हुआ।

विशेषज्ञों के अनुसार, शेयर बाजार लगभग पूरे कारोबार के दौरान एक सीमित दायरे में रहा। कारोबार समाप्त होने से पहले कुछ शेयरों में लिवाली हुई। निवेशकों को भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में प्रगति का इंतजार है। इस बीच, अमेरिका ने जवाबी शुल्क लगाने की समयसीमा बढ़ाकर एक अगस्त कर दी है।

सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि., अदाणी पोर्ट्स, इन्फोसिस और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।

हालांकि, टाइटन में छह प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। इसके अलावा, ट्रेंट, एक्सिस बैंक, मारुति और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में रहे।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका, भारत के साथ व्यापार समझौता करने के करीब है।

ट्रंप ने सोमवार को कहा, ‘‘अब, हमने ब्रिटेन के साथ समझौता कर लिया है, हमने चीन के साथ समझौता कर लिया है… हम भारत के साथ समझौता करने के करीब हैं…।’’

जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारतीय शेयर बाजार काफी हद तक सीमित दायरे में रहा। इसका कारण निवेशक भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर ठोस प्रगति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हालांकि, संभावित समझौते को लेकर धारणा सतर्क रुख के साथ सकारात्मक बनी हुई है, लेकिन औपचारिक पुष्टि की कमी से ताजा खरीद गतिविधियां सीमित रहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, प्रमुख व्यापार भागीदारों पर 25 प्रतिशत शुल्क लागू करने की समयसीमा बढ़ाने के अमेरिकी फैसले ने निवेशकों को अधिक रक्षात्मक रुख अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है।’’

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में बंद हुए।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में रहे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.59 प्रतिशत टूटकर 69.17 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 321.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 1,853.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुए थे।

भाषा रमण अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles