28.5 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश गौरवान्वित व सुरक्षित महसूस करता है: नड्डा

Newsप्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश गौरवान्वित व सुरक्षित महसूस करता है: नड्डा

जयपुर, 31 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश गौरवान्वित व सुरक्षित महसूस करता है।

जयपुर के एक दिवसीय दौरे पर आए नड्डा हवाई अड्डे पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश गौरवान्वित महसूस करता है। सुरक्षित महसूस करता है। नए आयाम व नयी परिभाषा के साथ खड़ा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सब लोग जहां प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हैं वहीं भारतीय सेना के शौर्य को भी बधाई व शुभकामनाएं देते हैं।’’

नड्डा ने कहा, ‘‘याद रखना, ऑपरेशन सिंदूर रुका नहीं है। ये चलता रहेगा। जब तक पाकिस्तान की निगाहें गलत रहेंगी उसको जवाब दिया जाता रहेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर ने इस बात को सिद्ध कर दिया है कि अगर कोई हमारी तरफ आंख उठाएगा तो उसको सीधा जवाब घर में घुसकर दिया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए जो भारत की फौज की ताकत, उसका शौर्य, उसकी सोच और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की क्षमता को बताता है।’’

नड्डा ने कहा, ‘‘उन्होंने स्पष्ट कहा था कि इस बार कुछ बड़ा होगा और बड़ा ऐसा हुआ कि 22 मिनट में नौ आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया।’’

भाषा पृथ्वी खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles