31.2 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

औषधि विनियामक ने 17 दवाओं की सूची बनाई, जिन्हें समापन अवधि पूरी होने पर शौचालय में बहा देना चाहिए

Newsऔषधि विनियामक ने 17 दवाओं की सूची बनाई, जिन्हें समापन अवधि पूरी होने पर शौचालय में बहा देना चाहिए

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) शीर्ष औषधि नियामक संस्था सीडीएससीओ ने 17 दवाओं की सूची बनाई है जिन्हें समापन तिथि पूरी होने या इस्तेमाल न किए जाने पर कूड़ेदान में फेंकने के बजाय शौचालय में बहा देना चाहिए ताकि घर में लोगों और पालतू जानवरों को होने वाले नुकसान को रोका जा सके।

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने कहा कि इन दवाओं में ट्रामाडोल, टैपेंटाडोल, डायजेपाम, ऑक्सीकोडोन और फेंटेनाइल शामिल हैं जो विशेष रूप से हानिकारक हो सकती हैं और कुछ मामलों में यदि इनका उपयोग संबंधित रोगी की जगह किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कर लिया जाता है तो केवल एक खुराक से ही काफी घातक हो सकती है।

इनमें से अधिकतर दवाइयों का उपयोग दर्द, चिंता और अन्य स्थितियों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।

सीडीएससीओ ने समापन अवधि पूरी कर चुकीं और अप्रयुक्त दवाओं के निपटान पर अपने मार्गदर्शन दस्तावेज में कहा कि इन दवाओं का सुरक्षित और उचित निपटान पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

इसने कहा कि इन उत्पादों की गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रभावकारिता सुनिश्चित करना एक महत्वपूर्ण पहलू है जो स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर और अन्य हितधारकों सहित सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में आश्वासन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देता है।

सीडीएससीओ के अनुसार, समापन अवधि पूरी कर चुकीं/अप्रयुक्त दवाओं का अनुचित निपटान सार्वजनिक स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए खतरनाक हो सकता है।

दस्तावेज में कहा गया, ‘‘समापन अवधि पूरी कर चुकीं/अप्रयुक्त दवाओं का अनुचित निपटान मानव, पशु और पर्यावरण के लिए हानिकारक है तथा अगर इससे आसपास के समुदायों या वन्यजीवों द्वारा उपयोग किए जाने वाले जल आपूर्ति या स्थानीय स्रोतों का संदूषण होता है तो यह खतरनाक हो सकता है। यदि कचरा स्थल असुरक्षित है तो समापन अवधि पूरी कर चुकीं दवाएँ सफाईकर्मियों और बच्चों के हाथों में आ सकती हैं।’’

इसमें कहा गया है कि बेकार दवाओं के भंडार से या इन्हें अलग किए जाने के परिणामस्वरूप समाप्त हो चुकी दवाओं को पुनः बिक्री के लिए बाजार में भेजा जा सकता है और इनका दुरुपयोग किया जा सकता है।

दस्तावेज के अनुसार, समापन तिथि निकल जाने के बाद अधिकतर दवाएं कम असरदार हो जाती हैं और कुछ में अलग तरह का प्रतिकूल प्रभाव पैदा हो सकता है।

इस मार्गदर्शन दस्तावेज का उद्देश्य, समाप्त हो चुकीं और अप्रयुक्त दवाओं के सुरक्षित निपटान के लिए औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम एवं नियम तथा अन्य लागू कानूनों के अनुसार स्पष्ट और व्यापक निर्देश प्रदान करना है।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles