31.6 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

नीलांबुर उपचुनाव : रोड शो के दौरान एलडीएफ और यूडीएफ समर्थकों के बीच हल्की झड़प

Newsनीलांबुर उपचुनाव : रोड शो के दौरान एलडीएफ और यूडीएफ समर्थकों के बीच हल्की झड़प

मलप्पुरम, 31 मई (भाषा) केरल की नीलांबुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान शनिवार को सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और कांग्रेस नीत विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

दोनों पक्षों के कार्यकर्ता रोड शो के दौरान आमने-सामने आ गए और कुछ स्थानों पर धक्का-मुक्की हुई तथा एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की गई। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर मामले को बढ़ने से रोक दिया।

यूडीएफ उम्मीदवार आर्यदान शौकत अन्य नेताओं के साथ खुले वाहन में तालुक कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे। केरल छात्र संघ (केएसयू) के कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों यूडीएफ समर्थक रोड शो का हिस्सा थे।

एलडीएफ का रोड शो अपनी उम्मीदवार एम स्वराज के नीलांबुर में स्वागत के लिए आयोजित किया गया था, जो शनिवार को यहां पहुंचे थे।

सैकड़ों एलडीएफ समर्थकों ने यहां रेलवे स्टेशन पर पार्टी के झंडे और लाल तथा सफेद रंग के गुब्बारे लेकर स्वराज के प्रति अपना समर्थन प्रदर्शित किया।

स्टेशन से उन्होंने पार्टी और उम्मीदवारों के बैनरों से ढके वाहन में सवार होकर शहर में रोड शो जारी रखा।

यूडीएफ ने उपचुनाव की तारीख की घोषणा के तुरंत बाद वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्य मंत्री आर्यदान मुहम्मद के बेटे आर्यदान शौकत को अपना उम्मीदवार घोषित किया और एलडीएफ ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवार के नाम का फैसला किया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने अब तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि दो जून है।

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles