31.2 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

ऊर्जा क्षेत्र में कुशल पेशेवर तैयार करने के लिए टाटा पावर डीडीएल, आईआईएम-कोझिकोड में करार

Newsऊर्जा क्षेत्र में कुशल पेशेवर तैयार करने के लिए टाटा पावर डीडीएल, आईआईएम-कोझिकोड में करार

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) ने ऊर्जा क्षेत्र में उभरती जरूरतों और चुनौतियों से निपटने के लिए कुशल पेशेवर तैयार करने के मकसद से भारतीय प्रबंध संस्थान-कोझिकोड के साथ समझौता किया है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

उत्तरी दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली टाटा पावर डीडीएल के अनुसार, समझौता ज्ञापन पर कंपनी के मुख्य मानव संसाधन और औद्योगिक संबंध मामलों के अधिकारी प्रवीण अग्रवाल और आईआईएम कोझिकोड के निदेशक प्रोफेसर देबाशीष चटर्जी ने हस्ताक्षर किये।

बयान के अनुसार, इस भागीदारी का उद्देश्य, क्षमता-निर्माण से जुड़े कार्यक्रमों को तैयार करना तथा बिजली वितरण की बदलती आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर शोध जैसे प्रयासों को मिल-जुलकर आगे बढ़ाना है।

समझौते के तहत ऊर्जा बदलाव और कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने को लेकर रणनीति, स्मार्ट ग्रिड प्रबंधन एवं डिजिटल बदलाव, बिजली क्षेत्र के पेशेवर के लिए नेतृत्व विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। यह कदम उद्योग गतिविधियों और शैक्षणिक स्तर पर मौजूद दूरियों को कम करने तथा बिजली से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में नवोन्मेष और भविष्य के लिए पेशेवर तैयार करने के मकसद से उठाया गया है।

इस बारे में अग्रवाल ने कहा, “… यह भागीदारी ऊर्जा क्षेत्र में भविष्य की जरूरतों के लिए पेशेवरों को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। ये पेशेवर न सिर्फ तकनीकी दृष्टि से दक्ष होंगे बल्कि रणनीति के स्तर पर भी जागरूक होंगे, जो तेजी से बदल रहे ऊर्जा परिदृश्य में नवोन्मेष और बदलाव को साकार कर सकते हैं।”

चटर्जी ने कहा, “इस भागीदारी ने राष्ट्रीय महत्व के क्षेत्रों को सशक्त बनाने में व्यापक बदलाव लाने वाली शिक्षण-प्रशिक्षण के मामले में आईआईएम-कोझिकोड की प्रतिबद्धता को दोहराया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टाटा पावर-डीडीएल की परिचालन संबंधी उत्कृष्टता और आईआईएम-कोझिकोड की शैक्षणिक साख के मेल पर आधारित यह समझौता ऐसे कुशल और जिम्मेदार ऊर्जा नेतृत्व की नई पीढ़ी तैयार करने में मददगार साबित होगा जो भारत समेत दुनिया के अन्य भागों के लिए भी अधिक स्मार्ट और पर्यावरण अनुकूल भविष्य का निर्माण करेंगे।”

टाटा पावर डीडीएल टाटा पावर और दिल्ली सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम है। कंपनी उत्तरी दिल्ली में लगभग 90 लाख लोगों को बिजली उपलब्ध कराती है।

भाषा

रमण अजय

अजय

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles