31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

इंदौर में रवा, गेहूं दलिया के भाव में तेजी

Newsइंदौर में रवा, गेहूं दलिया के भाव में तेजी

इंदौर,‌ आठ जुलाई (भाषा) सियागंज‌ किराना बाजार‌‌ में मंगलवार को रवा 20 रुपये और गेहूं दलिया के भाव में 50 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की तेजी हुई।

कारोबारियों के अनुसार, आज शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई।

शक्कर

शक्कर 4100 से 4140, शक्कर (एम 50)

4250 से 4400 रुपये प्रति क्विंटल।

खोपरा गोला

खोपरा गोला 320 से 370 प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 4700 से 6600 रुपये प्रति 15 किलो‌ग्राम।

हल्दी

हल्दी (खड़ी) सांगली 260 से 270 हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 180 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम

साबूदाना

साबूदाना पैकिंग 5400 से 5500, लूज में 4800 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं का पिसा आटा 1520, दलिया 2000, मैदा 1600, रवा 1650 रुपये, गेहूं दलिया 2000, चना बेसन 3950 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

भाषा सं रवि कांत अजय

अजय

See also  India's First 'Self-Healing' POS Devices are Here, Powered by AI - Razorpay POS Ushers in a New Era of Smart Payments

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles