31.2 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

दिल्ली के मजनू का टीला में महिला और नाबालिग लड़की की हत्या कर दी

Newsदिल्ली के मजनू का टीला में महिला और नाबालिग लड़की की हत्या कर दी

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में मंगलवार को एक घर के अंदर एक महिला और एक नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पड़ोसियों को कुछ गड़बड़ होने का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आया।

सूत्र ने बताया कि सिविल लाइन्स थाने से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और कमरे के अंदर दोनों को खून से लथपथ पाया।

मौके से फरार हुए महिला के पुरुष साथी पर पुलिस को संदेह है कि हत्या उसी के द्वारा की गई हो सकती है।

सूत्र ने बताया, ‘‘दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और अपराध स्थल की जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है।’’

पीड़ितों की पहचान हो गई है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

भाषा यासिर माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles