चंडीगढ़, 31 मई (भाषा) पंजाब में 19 जून को होने वाले लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को पार्टी नेता जीवन गुप्ता को अपना उम्मीदवार घोषित किया।
पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा गुप्ता के नाम को मंजूरी दिए जाने के बाद यह घोषणा की गई।
जीवन गुप्ता भाजपा की पंजाब इकाई के महासचिव हैं।
लुधियाना पश्चिम सीट जनवरी में आम आदमी पार्टी विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी। मतगणना 23 जून को होगी।
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने इस सीट से राज्यसभा सदस्य और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को उम्मीदवार बनाया है।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप