उडुपी, आठ जुलाई (भाषा) जिले के एक सरकारी स्कूल के प्राधानाचार्य ने मंगलवार को सुबह खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने प्राधानाचार्य के इस कदम के पीछे वित्तीय तनाव की आशंका व्यक्त की है।
मृतक कुबेर धर्म नायक (कुबेरअप्पा) (49) हल्लिहोले गांव में सुलगोडु सरकारी उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत थे।
पुलिस के अनुसार, यह घटना कमलाशिले पुल के पास घटी।
नायक को एक पेड़ पर बंधी रस्सी से लटका पाया गया। उनका दोपहिया वाहन पास में ही खड़ा था जिस पर रेनकोट टंगा था। मूलरूप से चित्रदुर्ग के निवासी नायक होसंगड़ी के सरकारी क्वाटर्स में अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ रहते थे।
वह शिक्षा विभाग में वर्ष 2002 से सेवारत थे और वर्ष 2022 में पदोन्नति मिलने पर प्रधानाचार्य बने थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्राथमिक रिपोर्ट से पता चलता है कि नायक ने कई जगह से कर्जा ले रखा था जिनमें से एक कर्ज चिट फंड से लिया गया था।
हाल ही में एक संबंधित ऋण दस्तावेज बिंदूर क्षेत्र शिक्षा कार्यालय को मिला था।
बिंदूर क्षेत्रीय शिक्षा कार्यालय के अधिकारी, स्थानीय पुलिस और प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ के सदस्यों ने घटनास्थल का दौरा किया।
उनकी पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर शंकरनारायण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
भाषा Intern नरेश
नरेश