दुबई, आठ जुलाई (एपी) लाल सागर में लाइबेरियाई ध्वज वाले एक मालवाहक जहाज पर यमन के हूती विद्रोहियों के हमले में तीन नाविकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह जानकारी यूरोपीय संघ के एक नौसैनिक बल ने मंगलवार को दी।
यूरोपीय संघ के ऑपरेशन एस्पाइड्स ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि यूनान के स्वामित्व वाली इटरनिटी सी पर हुए हमले में एक घायल व्यक्ति को अपना पैर भी गंवाना पड़ा।
अधिकारियों ने बताया कि हमला सोमवार रात से शुरू हुआ और मंगलवार सुबह तक जारी रहा।
हूती विद्राहियों ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन यूरोपीय संघ के बल और अन्य ने इसके लिए विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया है।
यह हमला हूती विद्राहियों द्वारा लाल सागर में एक अन्य जहाज पर हमले का दावा करने के बाद हुआ है। हूती विद्रोहियों ने दावा किया था कि उक्त हमले में जहाज डूब गया।
एपी अमित दिलीप
दिलीप