31.2 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

दिल के दौरे की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर भाजपा विधायक सीपीआर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करेंगे

Newsदिल के दौरे की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर भाजपा विधायक सीपीआर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करेंगे

बेंगलुरु, आठ जुलाई (भाषा) कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक एस. सुरेश कुमार ने मंगलवार को कहा कि हृदयाघात के दौरान ‘कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन’ (सीपीआर) देने को लेकर 12 जुलाई को उनके विधानसभा क्षेत्र राजाजी नगर में एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य में हाल में दिल के दौरे की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

यहां एक बयान में कुमार ने कहा कि सीपीआर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए केएलई कॉलेज ऑडिटोरियम में कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

विधायक ने कहा कि श्री जयदेव हृदय विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान के चिकित्सकों की एक टीम लोगों को प्रशिक्षण प्रदान करेगी।

भाषा

यासिर पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles