30 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

आंध्र प्रदेश ने केंद्र से ‘तोतापुरी’ आम की पूरी खरीद का खर्च वहन करने को कहा

Newsआंध्र प्रदेश ने केंद्र से 'तोतापुरी' आम की पूरी खरीद का खर्च वहन करने को कहा

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश के कृषि मंत्री किंजरापु अच्चन्नायडू ने केंद्र से राज्य में चालू सत्र में बाजार हस्तक्षेप योजना (एमआईएस) के तहत 6.5 लाख टन ‘तोतापुरी’ आम की खरीद के लिए 260 करोड़ रुपये का पूरा खर्च वहन करने को कहा है।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक में अच्चन्नायडू ने बताया कि चित्तूर जिले में 12 रुपये प्रति किलोग्राम के समर्थन मूल्य पर आमों की खरीद चल रही है। इसमें से व्यापारी/फैक्ट्रियां आठ रुपये प्रति किलोग्राम का भुगतान कर रही हैं और शेष चार रुपये प्रति किलोग्राम एमआईएस मानदंडों के अनुसार केंद्र और राज्य द्वारा 50:50 प्रतिशत वहन किया जाता है।

तोतापुरी आम की तोड़ाई मई और अगस्त के बीच की जाती है और इसकी आवक बढ़ने का चरम समय जून-जुलाई है। आंध्र प्रदेश में आम का उत्पादन वर्ष 2025-26 सत्र में 49.86 लाख टन होने का अनुमान है।

हालांकि, राज्य मंत्री ने स्थानीय कीमतों में भारी गिरावट को देखते हुए एमआईएस के तहत मूल्य कमी भुगतान के हिस्से के रूप में चौहान से ‘‘100 प्रतिशत खर्च वहन करने’’ का आग्रह किया।

उन्होंने अगस्त, 2025 तक खरीद योजना को लागू करने की अनुमति भी मांगी।

इस साल राज्य में ‘तोतापुरी’ आम की कीमतें 17.50 रुपये प्रति किलोग्राम की उत्पादन लागत के मुकाबले घटकर चार रुपये प्रति किलोग्राम रह गई हैं, क्योंकि उत्पादन अधिक है और आम के गूदे की फैक्ट्रियों में स्टॉक जमा हो गया है।

बैठक में नागर विमानन मंत्री के आर नायडू भी मौजूद थे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles