पटना, 31 मई (भाषा) बिहार के पटना जिले के फतुहा इलाके में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यह घटना शुक्रवार शाम को फतुहा पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत बांकीपुर दुर्गालांग इलाके के पास हुई, जब हथियारबंद लोगों ने दोनों को निशाना बनाकर गोलीबारी की।
मृतक की पहचान हरिओम यादव और घायल की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई है।
पत्रकारों से बातचीत में फतुहा के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) निखिल कुमार ने कहा, ‘‘विशाल यादव नामक व्यक्ति द्वारा दो व्यक्तियों को गोली मारे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पीड़ितों को निकटतम सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां यादव को मृत घोषित कर दिया गया।’’
एसडीपीओ ने बताया कि रवि कुमार का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
एसडीपीओ ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू की गई है। गोलीबारी की सही वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
भाषा
शुभम संतोष
संतोष