भोपाल, आठ जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक व्यक्ति को फर्जी दावे के लिए मजबूर करने के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज प्रथमिकी के विरुद्ध मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अशोक नगर में विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर राज्य में सत्ता का दुरुपयोग करके विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया।
अशोकनगर जिले की मुंगावली पुलिस ने मूदरा बड़वाह गांव के लोधी समुदाय के एक युवक के साथ मारपीट करने और उसे कथित तौर पर मल खिलाने की घटना को लेकर पिछले महीने एक मामला दर्ज किया था।
युवक ने 25 जून को पटवारी के ओरछा दौरे के दौरान उनसे मुलाकात की थी और इस घिनौनी घटना को लेकर उनसे मदद मांगी थी। बाद में उस युवक ने दावा किया था कि पटवारी ने ही उसे शिकायत दर्ज कराने के लिए मजबूर किया था।
पुलिस ने बाद में दावा किया कि मल खिलाने का आरोप गलत है और इसने पटवारी पर समाज में वैमनस्य फैलाने, जातियों के बीच झगड़े भड़काने और युवक से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करके शांति भंग करने का प्रयास करने का मामला दर्ज किया।
पटवारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘आज कांग्रेस के सभी नेता अशोक नगर में आम लोगों की लड़ाई लड़ने के लिए ‘अशोकनगर न्याय सत्याग्रह’ में शामिल हो रहे हैं। लोगों ने हमें विपक्ष की जिम्मेदारी दी है और हम उनकी समस्याओं के लिए लड़ रहे हैं। हम मांग कर रहे हैं कि सरकार चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करे।’’
पटवारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘आज कांग्रेस के सभी नेता अशोकनगर के आम लोगों की लड़ाई लड़ने के लिए ‘अशोकनगर न्याय सत्याग्रह’ में शामिल हो रहे हैं। लोगों ने हमें विपक्ष की जिम्मेदारी दी है और हम उनकी समस्याओं के लिए लड़ रहे हैं। हम मांग कर रहे हैं कि सरकार चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम उस मामले में गिरफ्तारी देने जा रहे हैं जिसमें मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’
पटवारी ने भरोसा जताया कि 1,208 दिनों के बाद कांग्रेस राज्य में सरकार बनाएगी।
इस बीच, राज्य के खेल और सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए बिना तथ्यों के सनसनीखेज खबरें फैलाने के आदी हो गए हैं।
उन्होंने दावा किया कि पटवारी ने अशोकनगर में हुई घटना के बारे में झूठ बोलकर पहले ही गैरकानूनी काम किया है और अब विरोध करके वह ‘‘चोरी और सीनाजोरी’’ कर रहे हैं।
सारंग ने आरोप लगाया कि पटवारी ने अशोकनगर में युवक के बारे में झूठी खबर फैलाई और उसकी पहचान उजागर करके उसे बदनाम किया। उन्होंने कांग्रेस नेता से माफीनामे की मांग की।
उन्होंने कांग्रेस के इस दावे का खंडन किया कि राज्य सरकार ने पार्टी नेताओं को विरोध प्रदर्शन के लिए अशोकनगर जाने से रोका है।
कांग्रेस ने पहले कहा था कि अगर पटवारी के खिलाफ सात जुलाई तक प्राथमिकी वापस नहीं ली गई, तो वह अशोकनगर में विरोध प्रदर्शन करेगी और गिरफ्तारी देगी।
भाषा दिमो
रवि कांत सुरेश
सुरेश