30 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

पूर्व सांसद डी. के. सुरेश दूसरी बार ईडी के समक्ष पेश हुए

Newsपूर्व सांसद डी. के. सुरेश दूसरी बार ईडी के समक्ष पेश हुए

बेंगलुरु, आठ जुलाई (भाषा) पूर्व सांसद डी. के. सुरेश एक महिला के खिलाफ धन शोधन से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। इस महिला पर कई लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोप है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पिछले 15 दिन में यह दूसरी बार है, जब कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार के भाई सुरेश ईडी अधिकारियों के समक्ष पेश हुए।

बाद में सुरेश ने संवाददाताओं को बताया कि पिछली पूछताछ के दौरान ईडी अधिकारियों ने उनकी आय और संपत्तियों के बारे में पूछताछ की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘आज मैंने उन्हें सारी जानकारी दे दी। मैंने अदालत में लंबित मामलों के बारे में भी जानकारी दी है। जब मैंने सारे दस्तावेज सौंप दिए, तो ईडी अधिकारियों ने कहा कि वे इसकी पड़ताल करेंगे।’’

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें फिर से एजेंसी के सामने पेश होने के लिए नहीं कहा गया है। पूर्व सांसद सुरेश ने कहा, ‘‘लेकिन मुझे नहीं पता कि वे भविष्य में मुझसे क्या कहेंगे। मैं जांच में सहयोग करूंगा।’’

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महिला ऐश्वर्या गौड़ा (33) को अप्रैल में गिरफ्तार किया था। महिला की गिरफ्तारी उसके, कांग्रेस विधायक विनय कुलकर्णी और कुछ अन्य के खिलाफ छापेमारी के बाद की गई थी।

ईडी ने उस समय एक बयान में कहा था कि महिला ने कई ‘‘हाई-प्रोफाइल’’ नेताओं से जान-पहचान होने का दावा करते हुए लोगों को सोना, नकदी और बैंक में जमा राशि पर मोटे मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी की। उस पर आरोप है कि उसने डी. के. सुरेश के नाम का इस्तेमाल किया और उनकी बहन होने का दावा किया।

ऐश्वर्या गौड़ा, उसके पति हरीश के. एन और कुछ अन्य के खिलाफ बेंगलुरु के चंद्र लेआउट और राजराजेश्वरी नगर थानों में धोखाधड़ी के कम से कम तीन मामले दर्ज हैं।

पूर्व सांसद सुरेश ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराकर महिला पर उनके नाम का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles