सुकमा, आठ जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पिछले महीने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की हत्या में शामिल एक नक्सली को राज्य की जांच एजेंसी एसआईए (राज्य अन्वेषण अभिकरण) ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नौ जून को सुकमा के कोंटा इलाके में पत्थरों की एक खदान में नक्सलियों द्वारा लगाई गई बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कोंटा क्षेत्र) आकाश राव गिरपुंजे की मौत हो गई थी और दो अधिकारी घायल हो गए थे।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नक्सली की पहचान सोढ़ी गंगा के रूप में हुई है, जिसे एसआईए ने गिरफ्तार किया है। यह इस मामले में पहली गिरफ्तारी है।
उन्होंने बताया कि नौ जून ने कोंटा क्षेत्र के ढोंढ़रा गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया था। इस घटना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे की मृत्यु हो गई तथा एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर और थानेदार सोनल ग्वाला घायल हो गए थे।
अधिकारियों ने बताया कि 12 जून को पुलिस मुख्यालय ने इस प्रकरण की जांच राज्य अन्वेषण अभिकरण (एसआईए) को सौंप दी थी। मामले की जांच के दौरान एसआईए ने आज एक आरोपी सोढ़ी गंगा को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी गंगा माओवादियों की क्रांतिकारी पार्टी समिति (आरपीसी) के प्रमुख के रूप में सक्रिय था। आरोपी ने घटना में स्वयं की संलिप्तता स्वीकार कर ली है तथा अन्य आरोपियों के नामों का भी खुलासा किया है। एसआईए मामले की जांच कर रही है।
भाषा
सं, संजीव, रवि कांत रवि कांत