चेन्नई, आठ जुलाई (भाषा) मद्रास उच्च न्यायालय ने अभिनेता श्रीकांत और कृष्णा को मंगलवार को सशर्त जमानत दे दी, जिन्हें मादक द्रव्य एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।
न्यायमूर्ति एम. निर्मल कुमार ने अभिनेताओं द्वारा दायर याचिकाओं पर आदेश पारित किए।
न्यायाधीश ने इस शर्त पर जमानत दी कि उन्हें 10,000 रुपये का बांड भरना होगा और इतनी ही राशि के दो मुचलके देने होंगे तथा अगले आदेश तक उन्हें हर रोज नुंगमबक्कम पुलिस के समक्ष पेश होना होगा।
पिछले महीने श्रीकांत को सात जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के पूर्व पदाधिकारी टी. प्रसाद की हिरासत के बाद यहां नुंगमबक्कम पुलिस थाने में अभिनेता से पूछताछ की गई थी। प्रसाद के बारे में पुलिस का दावा किया है कि उसने श्रीकांत (46) और एक अन्य अभिनेता को कोकीन की आपूर्ति की थी।
भाषा अमित माधव
माधव