नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने में लगी सलाहकार कंपनियों के लिए एक रेटिंग प्रणाली विकसित कर रहा है।
मंत्रालय ने मंगलवार को कार्यालय ज्ञापन में इस प्रस्ताव पर लोगों से सुझाव मांगे हैं।
डीपीआर सड़क निर्माण परियोजना के लिए एक व्यापक रूपरेखा होती है। इसमें इसके क्रियान्वयन के लिए आवश्यक सभी तकनीकी, वित्तीय और लॉजिस्टिक विवरण शामिल होते हैं।
मंत्रालय ने एक अलग कार्यालय ज्ञापन में राष्ट्रीय राजमार्गों और केंद्र प्रायोजित सड़क कार्यों के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए परामर्शदाताओं की नियुक्ति के लिए अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) में प्रस्तावित संशोधनों पर सार्वजनिक टिप्पणियां आमंत्रित की हैं।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में सड़क निर्माण में डीपीआर की खराब गुणवत्ता पर निराशा जतायी थी।
भाषा रमण अजय
अजय