28.4 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

“नासिर-जुनैद केस में आरोपी गौरक्षक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, वीडियो में लगाए गंभीर आरोप”

Fast News"नासिर-जुनैद केस में आरोपी गौरक्षक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, वीडियो में लगाए गंभीर आरोप"

फरीदाबाद, आठ जुलाई (भाषा) राजस्थान में नासिर-जुनैद हत्याकांड में कथित रूप से शामिल एक संदिग्ध गौरक्षक ने पलवल के पास दिल्ली-आगरा रेलवे पटरी पर ट्रेन के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि लोकेश सिंगला ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि बजरंग दल के सदस्यों द्वारा किए गए ‘‘उत्पीड़न’’ के कारण वह आत्महत्या कर रहा है। उसने यह वीडियो अपनी पत्नी को भेजा, जिसने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

सिंगला का कथित आखिरी वीडियो सोशल मीडिया मंच पर सामने आया।

नासिर और जुनैद के जले हुए शव 16 फरवरी को राजस्थान-हरियाणा सीमा पर एक गाड़ी में मिले थे। उन्हें कथित तौर पर कुछ गोरक्षकों ने गाय की तस्करी के आरोप में अगवा किया था। इस मामले में सिंगला भी एक आरोपी था।

सिंगला की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने फरीदाबाद की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

वीडियो में सिंगला ने कहा, ‘‘तीन लोग उन्हें धमका रहे हैं। उन्होंने मेरे पीछे गुंडे भेजे और धमकी दी कि मुझे झूठे मामलों में फंसा दिया जाएगा। ये लोग हैं हथीन से बजरंग दल के प्रदेश संयोजक भारत भूषण, हरकेश यादव और अनिल कौशिक। पुलिस को इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।’’

अपनी शिकायत में सिंगला की पत्नी दमयंती ने कहा कि तीनों लोग लंबे समय से सिंगला को परेशान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके पति नूंह जिले के बिछोर में एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं।

भाषा

प्रीति सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles