25.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

“जगन्नाथ रथयात्रा का समापन, नीलाद्रि बिजे अनुष्ठान के तहत देवता श्रीमंदिर में विराजमान”

Fast News"जगन्नाथ रथयात्रा का समापन, नीलाद्रि बिजे अनुष्ठान के तहत देवता श्रीमंदिर में विराजमान"

पुरी, आठ जुलाई (भाषा) भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ वार्षिक रथयात्रा शुरू होने के 12 दिन बाद ‘नीलाद्रि बिजे’ नामक अनु‍ष्ठान के तहत 12वीं सदी के मंदिर (श्री जगन्नाथ मंदिर) में लौट आए।

‘नीलाद्रि बिजे’ अनुष्ठान वार्षिक रथयात्रा के समापन का प्रतीक है। जगन्नाथ रथयात्रा इस वर्ष 27 जून को शुरू हुई थी, जिसमें तीनों भगवान रथों पर सवार होकर मुख्य मंदिर से लगभग तीन किलोमीटर दूर श्री गुंडिचा मंदिर में अपने जन्मस्थान की यात्रा पर निकले थे।

शनिवार (पांच जुलाई को बहुड़ा यात्रा) से अपने-अपने रथों पर बैठकर नीलाद्रि बिजे अनुष्ठान की प्रतीक्षा कर रहे देवताओं को एक-एक करके ‘‘पहांडी’’ (रस्मी जुलूस) के माध्यम से मंदिर के गर्भगृह के अंदर ले जाया गया और ‘रत्न बेदी’ (पवित्र मंच जिस पर देवता बैठते हैं) पर बैठाया गया।

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश

See also  Here's When Ripple (XRP) and Little Pepe (LILPEPE) Will Turn a $770 Investment into $77,000

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles