जयपुर, आठ जुलाई (भाषा) राजस्थान पुलिस ने देश के कई शहरों में ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करके इसके सरगना को कर्नाटक के बेंगलुरु शहर से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इसके अनुसार इस गिरोह ने हरियाणा के चंडीगढ़ व सोनीपत, दिल्ली के रोहिणी, बिहार के पटना और कर्नाटक के बेंगलुरु सहित कई शहरों में ‘डिजिटल अरेस्ट’ वारदातों को अंजाम दिया है, जहां इनसे संबंधित अन्य प्रकरण या शिकायतें दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक (एसपी-साइबर अपराध) शांतनु कुमार ने मंगलवार को बताया कि जयपुर में 75 वर्षीय बुजुर्ग को ‘डिजिटल अरेस्ट’ का डर दिखाकर 23.56 लाख रुपये ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मुख्य खाताधारक और तीन अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने इस गैंग के मुख्य सरगना को भी कर्नाटक के बेंगलुरु शहर से दबोच लिया है। इस गिरोह का जाल देश के कई बड़े शहरों तक फैला था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का सरगना सनी कुमार है। विभिन्न जानकारियों की कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने बेंगलुरू से सनी कुमार शर्मा (26) को पकड़ा। वह हवेली खरगपुर मुंगेर बिहार का रहने वाला है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने चंडीगढ़, सोनीपत, दिल्ली, पटना और बेंगलुरु सहित कई शहरों में इसी तरह की ‘डिजिटल अरेस्ट’ वारदातों को अंजाम दिया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में चल रहे आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
भाषा पृथ्वी अमित सुरेश
सुरेश