28.4 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

राज ठाकरे ने मनसे नेताओं को मीडिया और सोशल मीडिया पर बोलने से रोक दिया

Fast Newsराज ठाकरे ने मनसे नेताओं को मीडिया और सोशल मीडिया पर बोलने से रोक दिया

मुंबई, आठ जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को पार्टी सदस्यों और पदाधिकारियों को निर्देश जारी करके उन्हें मीडिया से बात करने या सोशल मीडिया मंचों पर व्यक्तिगत प्रतिक्रिया पोस्ट करने से रोक दिया।

ठाकरे ने कहा कि पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ताओं को भी उनकी (राज ठाकरे की) पूर्व अनुमति के बिना मीडिया से बात नहीं करनी चाहिए।

उनका यह निर्देश, तीन दिन पहले ही मुंबई में अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के साथ ‘आवाज मराठीचा’ नामक विजय समारोह में मंच साझा करने के बाद आया है।

यह समारोह देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा राज्य के विद्यालयों में कक्षा एक से हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में लागू करने संबंधी दो सरकारी प्रस्तावों (जीआर) को वापस लेने के मद्देनजर आयोजित किया गया था।

भाषा

अमित सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles