25 C
Jaipur
Friday, August 15, 2025

पश्चिम बंगाल के पीरजादा खोबैब अमीन कांग्रेस में शामिल

Newsपश्चिम बंगाल के पीरजादा खोबैब अमीन कांग्रेस में शामिल

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के बसीरहाट और कई अन्य क्षेत्रों में प्रभाव रखने वाले पीरजादा खोबैब अमीन शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।

राज्य के कई इलाकों के मुस्लिम समुदाय पर अमीन के परिवार का असर माना जाता है।

उन्होंने कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा, पश्चिम बंगाल प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शुभांकर सरकार की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

खेड़ा ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा, ‘पीरजादा अमीन जी पश्चिम बंगाल के मशहूर परिवार से हैं। इनके परिवार का प्रभाव पश्चिम बंगाल के साथ ओडिशा, त्रिपुरा में भी है और मुस्लिम पुनर्जागरण में इनके परिवार ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।’

उन्होंने कहा, ‘पीरजादा जी का परिवार समाज में सौहार्द और शांति बनाए रखने की मिसाल है। इनके परदादा का रिश्ता कांग्रेस पार्टी से रहा है और वे लोग आजादी के आंदोलन में भी जुड़े रहे थे।’

खेड़ा ने कहा, ‘हम खुशकिस्मत हैं कि राजनीति में आने के निर्णय में पीरजादा जी ने कांग्रेस पार्टी को चुना। हम इनका कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हैं।’

पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

भाषा हक दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles