नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार शाम को 40 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि नजफगढ़ में हवा की गति 46 किलोमीटर प्रति घंटा, नारायणा में 41 किलोमीटर प्रति घंटा, पीतमपुरा में 31 किलोमीटर प्रति घंटा, पालम में 56 किलोमीटर प्रति घंटा और प्रगति मैदान में 48 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। शाम 4:15 से 4:30 बजे के बीच ये हवाएं चलीं।
आईएमडी ने बताया कि शहर के मुख्य मौसम केंद्र – सफदरजंग – में शाम 4:30 बजे हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई, तथा दोपहर 3:30 बजे से शाम 5 बजे के बीच तापमान में लगभग छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई।
आईएमडी ने कहा कि ऐसा व्यापक क्षेत्रीय मौसम परिस्थिति के कारण हुआ, जिससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में थोड़ी देर के लिए तेज मौसमी गतिविधि हुई।
मौसम कार्यालय ने सप्ताहांत में बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है।
रविवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, तथा अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
शनिवार को अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सीजन के औसत तापमान से 0.3 डिग्री कम है।
इस बीच, सापेक्ष आर्द्रता 64 प्रतिशत से 51 प्रतिशत के बीच रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 241 (खराब की श्रेणी में) रहा।
सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश