नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित एक निजी अस्पताल में रख-रखाव कार्य के दौरान दो मजदूर बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली स्थित एक्शन बालाजी अस्पताल में हुई। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी बिरजेश (26) और विक्रम (30) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, अस्पताल परिसर के अंदर कार्बन फिल्टर प्रणाली के रख-रखाव का काम करते समय दोनों मजदूर बेहोश हो गए थे।
अधिकारियों ने बताया कि रख-रखाव का काम कथित तौर पर वार्षिक अनुबंध के तहत एक ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि अस्पताल से घटना की सूचना मिलने के बाद, पश्चिम विहार पूर्व थाने की एक टीम अस्पताल पहुंची और पाया कि डॉक्टरों ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने और साक्ष्य एकत्र करने के लिए अपराध टीम और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को बुलाया गया है।
उन्होंने कहा, ‘ठेकेदार की भूमिका और रख-रखाव कार्य के दौरान किए गए सुरक्षा उपायों की भी जांच की जा रही है।’
पुलिस ने बताया कि मौत के सही कारण का पता लगाने और किसी भी संभावित लापरवाही का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
भाषा आशीष माधव
माधव