30.1 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

दिल्ली: पेट की गंभीर बीमारी से जूझ रही बुजुर्ग महिला कोविड-19 से हुई संक्रमित, मौत

Newsदिल्ली: पेट की गंभीर बीमारी से जूझ रही बुजुर्ग महिला कोविड-19 से हुई संक्रमित, मौत

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) दिल्ली में ‘एक्यूट इंटेसटाइनल ऑब्सट्रक्शन’ से जूझ रही 60 वर्षीय एक महिला की कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 294 है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘महिला लैपरोटॉमी के बाद तीव्र आंत्र रुकावट से पीड़ित थी। कोविड-19 का पता लगाना आकस्मिक था।’

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चलता है कि महिला की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला ‘लैपरोटॉमी’ ऑपरेशन के बाद आंतों से संबंधित गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। बाद में वह कोविड-19 से संक्रमित पाई गई।’’

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि विस्तृत रिपोर्ट आनी बाकी है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला है कि महिला की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर थी।

अधिकारी ने दोहराया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में हाल में इस संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को कहा था कि दिल्ली में कोविड के 19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सतर्क है और अस्पताल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles