30.1 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

मिजोरम में भारी बारिश के बीच मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत

Newsमिजोरम में भारी बारिश के बीच मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत

आइजोल, 31 मई (भाषा) मिजोरम के सेरछिप जिले में शनिवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक घर के ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मिजोरम में शुक्रवार से भारी बारिश हो रही है, जिससे कई स्थानों पर भूस्खलन और चट्टानें गिरने की घटनाएं हुई हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार शनिवार को लॉन्गतलाई में 112.5 मिमी बारिश हुई, इसके बाद सेरछिप में 70 मिमी, कोलासिब में 63.7 मिमी, आइजोल में 63.6 मिमी, खावज़ॉल में 63.5 मिमी बारिश हुई।

आईएमडी ने बताया कि सेरछिप जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से कम से कम 13 घर या तो ढह गए या क्षतिग्रस्त हो गए।

मौसम विभाग ने बताया कि जिले में भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण 20 से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि राज्य के दक्षिणी भाग की यात्रा करने वाले कई यात्री भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण सेरछिप कस्बे में फंस गए हैं।

लॉन्गतलाई शहर से प्राप्त एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शुक्रवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से ढही इमारतों के मलबे से दो लोगों को बचा लिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि दो व्यक्तियों को शनिवार सुबह बचा लिया गया तथा अन्य लापता व्यक्तियों की तलाश जारी है।

उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है तथा लापता लोगों की संख्या का पता लगाया जाना बाकी है।

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान और मलबा हटाने का काम राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), सुरक्षा बलों के कर्मियों के साथ-साथ लॉन्गतलाई जिले के सबसे बड़े नागरिक समाज संगठन यंग लाई एसोसिएशन (वाईएलए) के स्वयंसेवकों द्वारा किया जा रहा है। लॉन्गतलाई की सीमा म्यांमा और बांग्लादेश से लगती है।

भाषा योगेश माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles