बहराइच (उप्र), नौ जुलाई (भाषा) बहराइच जिले में नेपाल के सीमावर्ती रूपईडीहा क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस व सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के संयुक्त गश्ती दल ने निरीक्षण अभियान के दौरान 80 लाख रुपए मूल्य की 100 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मंगलवार को गश्त के दौरान नेपाल की तरफ जा रहे एक युवक को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस स्मैक की कीमत करीब 80 लाख रुपए आंकी गई है।
तिवारी ने बताया कि पकड़े गए मादक पदार्थ तस्कर की पहचान बाराबंकी के निवासी राजन उर्फ राजा अवस्थी (19) के रूप में हुई है।
पुलिस राजन से की गई पूछताछ के आधार पर उसके संबंधों की पड़ताल कर रही है।
भाषा सं. सलीम जोहेब
जोहेब