28.2 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

दिल्ली में पूर्व प्रेमिका और बच्ची की हत्या का आरोपी उत्तराखंड में गिरफ्तार

Newsदिल्ली में पूर्व प्रेमिका और बच्ची की हत्या का आरोपी उत्तराखंड में गिरफ्तार

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) दिल्ली के मजनू का टीला में अपनी पूर्व प्रेमिका और छह महीने की बच्ची की गला रेतकर बेरहमी से हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान निखिल के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच है। उसे उत्तराखंड के हल्द्वानी से पकड़ा गया, जहां का वह मूल निवासी है।

पुलिस ने बताया कि सिविल लाइंस थाने की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पीड़ितों को एक कमरे में खून से लथपथ पाया।

सूत्रों के अनुसार, तिमारपुर स्थित एक रेस्तरां में काम करने वाले निखिल और पीड़िता के रिश्ते के बारे में दोनों के परिवार वालों को पता था और वे दोनों की शादी कराने की योजना भी बना रहे थे।

पुलिस के एक सूत्र ने बताया, ‘वे लगभग छह साल से रिश्ते में थे। महिला के बड़े भाई-बहनों की शादी के बाद उनके परिवार वाले उनकी शादी कराने की योजना बना रहे थे।’

सूत्र ने बताया कि निखिल ने पिछले साल से पीड़िता को पीटना शुरू कर दिया था और दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। सूत्र ने बताया कि, ‘पीड़िता हाल ही में उसके साथ रिश्ता खत्म करने के बाद अपनी दोस्त के घर रहने लगी थी।’

उसके चले जाने से क्रोधित होकर निखिल पूर्व प्रेमिका के दोस्त के घर गया, जहां वह रह रही थी और मंगलवार दोपहर को उसने महिला और बच्ची की हत्या कर दी।

पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि निखिल ने घर में आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर वह हल्दोनी में अपनी बहन के घर भाग गया।

सूत्र ने बताया, ‘आरोपी ने हत्या में इस्तेमाल चाकू को पानी से साफ किया और अपराध छिपाने के लिए उसे अपने साथ ले गया। पकड़े जाने से बचने के लिए उसने अपना मोबाइल फोन भी अपराध स्थल पर छोड़ दिया ताकि पुलिस उसे पकड़ न सके।’

महिला के भाई ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि मामला कैसे बढ़ गया और खबर सुनते ही वे नैनीताल से तुरंत आ गए। उन्होंने कहा, ‘मेरी मां खबर सुनने के बाद से ही बेसुध हैं। हम पूरी तरह टूट चुके हैं।’

महिला कुछ समय से बेरोजगार थी और मजनू का टीला जाने से पहले खोड़ा कॉलोनी में निखिल के साथ रह रही थी।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बंथिया ने बताया, ‘‘महिला को निखिल के साथ कई समस्याएं थी और अक्सर उनके झगड़े होते रहते थे, जिस कारण वह उसे छोड़कर सहेली (शिकायतकर्ता महिला) के परिवार के साथ रहने लगी।’’

घटना के समय, बच्ची की मां (सूचना देने वाली महिला) अपने पति के साथ पांच-वर्षीय अपनी दूसरी बेटी को स्कूल से लाने बाहर गई हुई थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला निखिल को छोड़कर चली गयी थी, जिससे नाराज होकर उसने (आरोपी ने) कथित तौर पर पीड़िता की हत्या कर दी, जबकि महिला को सहारा देने के कारण उसकी सहेली से बदला लेने के लिए उसकी बेटी को भी मार डाला।

दोनों मृतकों के शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए। महिला का शव उसके परिवार वाले नैनीताल ले गए, जबकि बच्ची को दिल्ली में दफनाया जाएगा।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles