दुबई, नौ जुलाई (एपी) यूरोपीय संघ नौसैनिक बल ने बुधवार को कहा कि लाल सागर में यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा डुबा दिए गए जहाज ‘इटरनिटी सी’ के चालक दल के छह सदस्यों को बचा लिया गया है, जिनमें एक भारतीय है। इस घटना में 19 लोग लापता हैं।
यूरोपीय संघ के ‘ऑपरेशन एस्पाइड्स’ के बयान में कहा गया है कि जहाज के चालक दल में फिलीपीन के 21 और एक रूसी नाविक थे, साथ ही तीन सदस्यीय सुरक्षा दल भी था।
बचाये गये लोगों में फिलीपीन के पांच और एक भारतीय शामिल हैं।
इस हमले में जहाज में सवार कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई।
यूरोपीय संघ का ‘ऑपरेशन एस्पाइड्स’ लाल सागर में जहाजों की सुरक्षा के लिए एक सैन्य अभियान है।
यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में लाइबेरियाई ध्वज वाले मालवाहक जहाज पर हमला कर उसे डुबोने का दावा किया है। हाल के दिनों में इस तरह का यह दूसरा हमला है।
‘इटरनिटी सी’ पर हमला ईरान समर्थित हूतियों द्वारा रविवार को लाल सागर में एक अन्य पोत, ‘मैजिक सीज’ पर किए गए हमले के बाद हुआ है।
एपी
देवेंद्र अविनाश
अविनाश