28.2 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

असम, मिजोरम के अधिकारियों ने रक्षा एजेंसी के साथ उग्रवाद रोधी स्कूल विस्तार पर चर्चा की

Newsअसम, मिजोरम के अधिकारियों ने रक्षा एजेंसी के साथ उग्रवाद रोधी स्कूल विस्तार पर चर्चा की

सिलचर (असम), नौ जुलाई (भाषा) असम और मिजोरम के अधिकारियों ने ‘काउंटर इंसर्जेंसी एंड जंगल वारफेयर (सीआईजेडब्ल्यू) स्कूल’ के विस्तार पर एक रक्षा एजेंसी के साथ चर्चा की। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गयी।

बयान में कहा गया है कि यह पहल सीमा विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने की दिशा में एक शुरुआत है, साथ ही इससे विकास को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे देश की रक्षा तैयारियां मजबूत होंगी।

सीआईजेडब्ल्यू स्कूल मिजोरम के कोलासिब जिले के वैरेंगते में स्थित है, जो असम की सीमा के करीब है।

यह एक प्रशिक्षण संस्थान है जो अपरंपरागत युद्ध, विशेष रूप से उग्रवाद-विरोधी और गुरिल्ला युद्ध में विशेषज्ञता रखता है।

असम के कछार जिले और मिजोरम के कोलासिब के राजस्व और वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां रक्षा संपदा कार्यालय, गुवाहाटी और सीआईजेडब्ल्यू स्कूल के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

रक्षा संपदा कार्यालय रक्षा संपदा महानिदेशालय का एक हिस्सा है, जो भारत में रक्षा भूमि और छावनियों का प्रबंधन करता है।

यह बैठक राष्ट्रीय महत्व के संस्थान सीआईजेडब्ल्यू स्कूल के विस्तार के लिए आवश्यक स्थल की संयुक्त पहचान और सर्वेक्षण के लिए स्पष्ट मार्ग निर्धारित करने के लिए बुलाई गयी थी।

भाषा प्रशांत रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles