28.2 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

दिल्ली में बारिश से कई जगहों पर जलभराव और यातायात जाम

Newsदिल्ली में बारिश से कई जगहों पर जलभराव और यातायात जाम

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात बाधित हुआ। शहर में बारिश के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया गया है।

अरविंद मार्ग, जी के मार्ग, रेल भवन, अक्षरधाम, आश्रम, आईटीओ, पुल प्रहलादपुर, एमबी रोड, एमजी रोड, ओल्ड रोहतक रोड, शादीपुर, मधुबन चौक और राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर जलभराव और यातायात बाधित होने की खबरें मिलीं।

इस बीच, अपने ताजा पूर्वानुमान में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’’ जारी किया है।

दिन में पहले शहर के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया था, लेकिन दोपहर तक ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी कर दिया गया। नवीनतम मौसम अपडेट में इसे ‘रेड अलर्ट’ कर दिया गया है।

आईएमडी ने कहा कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मध्यम से तीव्र वर्षा, गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली चमकने का अनुमान है।

विभाग ने यह भी बताया कि पूर्व की ओर बढ़ते बादलों के कारण बुधवार शाम को ज्यादातर जगहों पर मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। साथ ही गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं, बिजली चमक सकती है और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं, जो बढ़कर 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। शहर के पूर्वी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश पहले ही हो चुकी है।

गरज के साथ छींटे पड़ने और मध्यम से भारी बारिश के अनुमान के बीच विभाग ने लोगों से खुले स्थानों से बचने, पेड़ों के नीचे शरण नहीं लेने, कमजोर दीवारों और ऐसे ढांचों से दूर रहने तथा जल निकायों के पास जाने से बचने का आग्रह किया है।

मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री कम 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री कम 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

सुबह 8:30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 81 प्रतिशत और शाम 5:30 बजे 58 प्रतिशत दर्ज की गयी।

अपराह्न चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 81 दर्ज किया गया जो संतोषजनक श्रेणी में है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच के एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles