ऋषिकेश (उत्तराखंड), नौ जुलाई (भाषा) कथा सुनने ऋषिकेश पहुंची मध्यप्रदेश की रहने वाली एक महिला और उसकी बेटी बुधवार को गंगा नदी में नहाने के दौरान बह गयीं। राज्य आपदा प्रतिवादन बल ने यह जानकारी दी।
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम गंगा में तलाशी अभियान चला रही है लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चला है।
मुरैना की रहने वाली 18 वर्षीया गौरी उपाध्याय और उसकी मां मनु उपाध्याय अपने परिजनों के साथ एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दो दिन पहले ऋषिकेश आयी थीं और ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर राम तपस्थली आश्रम ब्रहमपुरी में ठहरी हुई थीं।
मां-बेटी के गंगा में बहने की सूचना मिलने पर आश्रम में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही आश्रम के संचालक परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
सजवाण ने बताया कि गंगा नदी इस समय उफान पर है और तेज बहाव के बीच महिला एवं उसकी बेटी को तलाश करना एक मुश्किल चुनौती बना हुआ है ।
भाषा सं दीप्ति राजकुमार
राजकुमार