28.2 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

एचसीए अध्यक्ष जगन मोहन राव, चार अन्य को तेलंगाना सीआईडी ​​ने हिरासत में लिया

Newsएचसीए अध्यक्ष जगन मोहन राव, चार अन्य को तेलंगाना सीआईडी ​​ने हिरासत में लिया

हैदराबाद, नौ जुलाई (भाषा) हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष ए जगन मोहन राव और चार अन्य को बुधवार को तेलंगाना सीआईडी ​​ने 2025 आईपीएल सत्र के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा उन पर और अन्य पर लगाए गए आरोपों के संबंध में पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जगन मोहन राव, कोषाध्यक्ष सी श्रीनिवास राव, सीईओ सुनील कांते, महासचिव राजेंद्र यादव और उनकी पत्नी जी कविता सहित एचसीए के पदाधिकारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सनराइजर्स हैदराबाद की उस याचिका की जांच के आदेश दिए थे जिसमें एचसीए द्वारा बार-बार की जा रही ‘ब्लैकमेलिंग रणनीति’ को रोकने के लिए क्रिकेट संचालन संस्थाओं के हस्तक्षेप की मांग की गई थी। हालांकि राज्य इकाई ने फ्रेंचाइजी द्वारा लगाए गए ऐसे सभी आरोपों से इनकार किया।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) संचालन परिषद को लिखे पत्र में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरोप लगाया कि एचसीए फ्रेंचाइजी को मानार्थ टिकट (फ्री पास) के लिए ‘धमकी’ दे रहा है।

भाषा नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles