28.2 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस की दुकानें बंद रहेंगी: कपिल मिश्रा

Newsकांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस की दुकानें बंद रहेंगी: कपिल मिश्रा

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) दिल्ली के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस की दुकानें, जिनमें से अधिकांश अवैध रूप से संचालित हैं, इस महीने धार्मिक आयोजन के दौरान बंद कर दी जाएंगी।

मंत्री ने सत्तारूढ़ भाजपा के कई विधायकों के साथ शहर में कांवड़ यात्रा मार्ग की तैयारियों की समीक्षा की।

मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान कहा, “दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का यह निर्णय है कि मीट की दुकानें बंद रहेंगी। फिर भी, ज़्यादातर दुकानें अवैध हैं और उन्हें वहां नहीं होना चाहिए। ऐसी कोई भी दुकान नहीं खुलेगी और इसमें कोई छूट नहीं है।”

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “यह विशेष रूप से सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं भी ऐसी कोई अवांछित घटना न घटे।”

श्रावण मास के महीने में 11 से 25 जुलाई तक श्रद्धालुओं द्वारा कांवड़ यात्रा की जाएगी।

कांवड़ यात्रा के दौरान भक्त नदियों और अन्य पवित्र जलाशयों से जल लेकर लंबी दूरी पैदल तय करते हुए भगवान शिव के प्रमुख मंदिरों में जल चढ़ाते हैं।

मिश्रा ने भाजपा विधायकों अजय महावर, तिलक राम गुप्ता, अनिल शर्मा, प्रद्युम्न राजपूत और संजय गोयल के साथ अप्सरा बॉर्डर से करोल बाग तक कांवड़ यात्रा मार्ग और शिविरों का निरीक्षण किया।

भाषा प्रशांत वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles