28.2 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

कर्नाटक के गृह मंत्री ने शांति बैठक की अध्यक्षता की, घृणा भाषण के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया

Newsकर्नाटक के गृह मंत्री ने शांति बैठक की अध्यक्षता की, घृणा भाषण के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया

मंगलुरु (कर्नाटक), नौ जुलाई (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को दक्षिण कन्नड़ जिले के धार्मिक और सामुदायिक नेताओं के साथ यहां एक शांति बैठक की अध्यक्षता की और उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य सरकार घृणास्पद भाषण, गलत सूचना और सांप्रदायिक अशांति के खिलाफ कड़े कदम उठाएगी।

उन्होंने नेताओं को आश्वासन दिया कि अगले विधानसभा सत्र में नफ़रत भरे भाषणों और फ़र्ज़ी ख़बरों पर लगाम लगाने वाला एक नया क़ानून पेश किया जाएगा। मंत्री ने कहा, ‘हम विभाजनकारी बयानों, ख़ासकर ऑनलाइन और सार्वजनिक मंचों पर प्रसारित होने वाले बयानों पर लगाम लगाने के लिए एक क़ानूनी ढांचे पर विचार कर रहे हैं।’

मंत्री ने कहा, ‘राज्य में दक्षिण कन्नड़ जैसा कोई जिला नहीं है। इसने ऐतिहासिक रूप से भारत के बैंकिंग और शिक्षा क्षेत्रों में योगदान दिया है और विश्व स्तर पर कुशल पेशेवर तैयार किए हैं।’

परमेश्वर ने नेहरू मैदान में एथलीट के रूप में अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि यह ज़िला कभी धार्मिक भेदभाव से मुक्त था। उन्होंने कहा, ‘हमारे बच्चों को डर के साये में नहीं रहना चाहिए। सरकार शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।’

भाषा आशीष वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles