तिरुवनंतपुरम, नौ जुलाई (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक सर्वेक्षण साझा किया, जो दर्शाता है कि केरल में पार्टी के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के नेताओं के बीच वह मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा विकल्प हैं।
‘केरल वोट वाइब’ नाम की निजी एजेंसी की ओर से किए गए इस सर्वेक्षण में शामिल 28.3 प्रतिशत प्रतिभागियों का मानना है कि थरूर राज्य का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त चेहरा हैं।
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सर्वेक्षण से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट साझा की। उन्होंने अपने पोस्ट में आभार जताते हुए हाथ जोड़ने के निशान वाला इमोजी भी साझा किया।
तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य ने यह पोस्ट ऐसे समय में साझा किया है, जब पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद उनके हालिया रुख की कांग्रेस के भीतर तीखी आलोचना हुई है और उनकी कुछ टिप्पणियों को पार्टी को रक्षात्मक रुख अपनाने के लिए मजबूर करने वाला माना जा रहा है।
केरल में अगले साल अप्रैल में राज्य में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार का पांच साल का कार्यकाल समाप्त होने के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं।
भाषा पारुल वैभव
वैभव