30.2 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार बोले- बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण में उत्साहजनक भागीदारी

Fast Newsमुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार बोले- बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण में उत्साहजनक भागीदारी

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने बुधवार को कहा कि बिहार के मतदाताओं ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में उत्साहपूर्वक भाग लिया है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए त्रुटिरहित मतदाता सूची अपरिहार्य है।

यहां बूथ स्तर के अधिकारियों के एक समूह को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि बिहार के मतदाताओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी के परिणामस्वरूप राज्य में जारी एसआईआर के तहत बुधवार तक 57 प्रतिशत से अधिक आवेदन प्रपत्र सफलतापूर्वक एकत्रित कर लिए गए हैं, जबकि इस प्रक्रिया के 16 दिन अब भी शेष हैं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, ‘भारत का निर्वाचन आयोग भारत के मतदाताओं के साथ था, है और हमेशा रहेगा।’

उन्होंने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ‘त्रुटिरहित’ मतदाता सूची अपरिहार्य है।

कुमार की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब विभिन्न विपक्षी दलों ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एसआईआर की मंशा पर सवाल उठाते हुए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

भाषा

शुभम वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles