26.3 C
Jaipur
Tuesday, August 26, 2025

हमास ने गाजा के लिए अमेरिकी युद्धविराम प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए संशोधन की मांग की

Newsहमास ने गाजा के लिए अमेरिकी युद्धविराम प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए संशोधन की मांग की

तेल अवीव, 31 मई (एपी) हमास ने गाजा के लिए अमेरिका के नवीनतम युद्धविराम प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसमें संशोधन की मांग की है।

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया, ‘कुछ बिंदुओं पर कुछ नोट्स और संशोधन हैं, विशेष रूप से अमेरिकी गारंटी, बंधकों की रिहाई का समय, सहायता की आपूर्ति और इजराइली सेना की वापसी पर।’

हमास के एक अलग बयान में कहा गया है कि प्रस्ताव का उद्देश्य स्थायी युद्ध विराम, गाजा से इजराइल की व्यापक वापसी और सहायता का सुनिश्चित प्रवाह है।

इसमें कहा गया है कि 10 जीवित बंधकों और 18 अन्य के शवों को फलस्तीनी कैदियों की एक निश्चित संख्या के बदले में रिहा किया जाएगा।

इजराइली अधिकारियों ने लगभग 20 महीने से चल रहे युद्ध में अस्थायी युद्ध विराम के लिए अमेरिकी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वार्ताकार समझौते के करीब पहुंच चुके हैं।

एपी

शुभम माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles