जयपुर, 31 मई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को यहां राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मुलाकात की।
राजभवन के प्रवक्ता ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया।
प्रवक्ता के अनुसार, शर्मा व नड्डा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जयपुर के एक दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया।
भाषा पृथ्वी शफीक
शफीक