रियो डी जेनेरियो, 10 जुलाई (एपी) ब्राजील में रियो डी जेनेरियो के एक झुग्गी बस्ती इलाके में निम्न आयवर्ग के लोगों को योग शिक्षक बनाने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों योग प्रेमियों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया।
प्रसिद्ध अमेरिकी गायक कृष्ण दास ने रोसिन्हा झुग्गी बस्ती इलाके में इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। दास हिंदू भक्ति गीतों के गायन के लिए जाने जाते हैं।
इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने दास के साथ मिलकर गीत गाए, तालियां बजाईं और नृत्य भी किया।
दास ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा कि यह कार्यक्रम बहुत समृद्ध और बेहद खूबसूरत था।
दास ने कहा, ‘‘उनके साथ बातचीत करना, गाना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना वाकई एक खुशी की बात है क्योंकि आगे बहुत सारी बाधाएं और कठिनाइयां हैं जिनसे पार पाना है।’’
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों में शामिल लुसिएन कोस्टा गोंजागा डी एंड्रेड ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि जैसे मैं किसी दूसरी दुनिया में हूं। मंत्र आत्माओं से भी परे जाकर उदासी को खुशी में बदल देते हैं। यह जादुई अनुभव था।’’
‘योगनाया इंटरनेशनल स्कूल’ की संस्थापक रेनाटा मोजिनी ने कहा कि उन्होंने यह परियोजना विशेष रूप से झुग्गी-बस्ती निवासियों के लिए शुरू की है।
उन्होंने कहा, ‘‘यहां अधिकतर लोगों को लगता है कि योग उनके लिए नहीं है। उन्हें लगता है कि योग सिर्फ धनवानों के लिए है लेकिन सच्चाई यह है कि यह सबके लिए है।’’
एपी
सिम्मी नरेश
नरेश