देहरादून, 10 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच देहरादून में उफान पर आई नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एसईओसी के अनुसार देहरादून के रायपुर क्षेत्र में रिस्पना नदी में बुधवार रात एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम ने तलाश अभियान शुरू किया और उसका शव बरामद किया।
इसने बताया कि मृतक की पहचान रायपुर के निवासी अनिल कुमार (42) के रूप में हुई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान देहरादून समेत प्रदेश के कई स्थानों पर भारी से बेहद भारी बारिश दर्ज की गयी है।
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून शहर के हाथीबड़कला में 118 मिलीमीटर और करनपुर में 106 मिलीमीटर, मसूरी में 130.2 मिलीमीटर, उत्तरकाशी जिले के डुंडा में 88 मिलीमीटर, नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 101 मिलीमीटर, मुक्तेश्वर में 96.6 मिलीमीटर, उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में 78 मिलीमीटर बारिश हुई।
इसके अनुसार पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी में 88 मिलीमीटर, तेजम में 60.2 मिलीमीटर, अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में 96 मिलीमीटर, बागेश्वर जिले के कपकोट में 124 मिलीमीटर और चंपावत जिले के टनकपुर में 136 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
बारिश के कारण गंगा, यमुना तथा उनकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।
एसईओसी के अनुसार भूस्खलन के कारण प्रदेशभर में दो राष्ट्रीय राजमार्ग और आठ राजमार्गों समेत 179 छोटी-बड़ी सड़कों पर आवागमन अवरुद्ध है जिन्हें दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।
उत्तरकाशी जिले के ओजरी में 29 जून को आयी आपदा के बाद से ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध है। इसके अनुसार पिथौरागढ़ जिले में तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग बूंदी से गुंजी के बीच मलबा आने से बाधित है।
इस बीच, मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर बृहस्पतिवार को देहरादून जिले में 12वीं तक के स्कूल बंद रहे।
भाषा दीप्ति खारी
खारी