27.3 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

स्टालिन ने मारन बंधुओं से विवाद को आपसी सहमति से हल करने का आग्रह किया

Newsस्टालिन ने मारन बंधुओं से विवाद को आपसी सहमति से हल करने का आग्रह किया

चेन्नई, 10 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद दयानिधि मारन और उनके बड़े भाई एवं सन टीवी नेटवर्क के अध्यक्ष कलानिधि मारन से सन टीवी नेटवर्क के शेयरों पर विवाद को आपसी सहमति में हल करने का अनुरोध किया है।

एक विश्वसनीय सूत्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि द्रमुक अध्यक्ष ने हाल ही में मारन बंधुओं से परिवार के हित में मतभेद को सुलझाने के लिए कहा था। हालांकि, मारन भाइयों ने इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

उनके बीच मतभेदों को दूर करने की कवायद तब शुरू हुई है जब एक महीने पहले दयानिधि ने अपने बड़े भाई, भाभी और छह अन्य लोगों को एक कानूनी नोटिस भेजा।

उन्होंने आरोप लगाया कि कलानिधि ने मौजूदा बहुसंख्यक शेयरधारकों के ‘परामर्श या अनुमोदन’ के बिना खुद को सन टीवी के 60 प्रतिशत शेयर आवंटित किए और इस प्रकार बहुसंख्यक शेयरधारक बन गए।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles