32.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

उप्र: बरेली में मामूली कहासुनी के बाद हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या

Newsउप्र: बरेली में मामूली कहासुनी के बाद हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या

बरेली (उप्र), 31 मई (भाषा) जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के काकरटोला इलाके में शनिवार शाम मामूली कहासुनी ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया, जिसमें 30 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान अरशद उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है।

यह विवाद कुछ दिन पहले बारावफात जुलूस के दौरान पुरस्कार वितरण को लेकर एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच चल रहे मतभेद से उपजा है। यह विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि झगड़े के दौरान एक गुट के आमिर नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर चाकू निकाला और अरशद पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने कहा, ‘मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फरार आरोपी आमिर की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’

स्थानीय लोगों ने घायल अरशद को तुरंत पास के निजी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद, गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।

अरशद की मौत की खबर फैलते ही अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

भाषा सं जफर जोहेब सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles