27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

धौलपुर में पार्वती नदी में डूबा एक युवक: पुलिस

Newsधौलपुर में पार्वती नदी में डूबा एक युवक: पुलिस

धौलपुर, 10 जुलाई (भाषा) राजस्थान के धौलपुर जिले में बृहस्पतिवार की सुबह एक युवक नदी में डूब जाने के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा सैंपऊ स्थित पार्वती नदी में हुआ।

सैंपऊ के थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कस्बे के चार युवक नदीम, हारन, रमजानी और समीर बृहस्पतिवार की सुबह कस्बे के पास बहने वाली पार्वती नदी में नहाने गए थे और बरसात की वजह से नदी में पानी की आवक अधिक होने के कारण चारों डूबने लगे।

उन्होंने बताया कि नदी किनारे खड़े युवक भोलू ने युवकों को पानी में डूबता देख उन्हें बचाने के लिए छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि उसने हारून, रमजानी और समीर को बचा लिया लेकिन नदीम गहरे पानी में डूब गया।

घटना के बाद से मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढने के लिए बचाव अभियान शुरू किया।

भाषा सं पृथ्वी नरेश रंजन

रंजन

See also  MSI Announces Prime Day Steals & Final Back-to-school Offers

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles